दोस्ती की आड़ में धोखा, जवान ने थामी मौत की राह

छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले के इंजरम कैंप से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देश की सेवा में तैनात CRPF हेड कांस्टेबल नीलेश गर्ग ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शुरुआती जांच के बाद जो सच सामने आया, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
नीलेश के आत्महत्या करने की वजह बना उसका बेहद करीबी दोस्त सोनल बिलैया, जिसने ना सिर्फ भरोसे को तोड़ा बल्कि जवान की पत्नी को ब्लैकमेल कर उसके निजी जीवन को तहस-नहस कर दिया। आरोपी ने पूर्णिमा (नीलेश की पत्नी) की निजी तस्वीरें चुराकर उन्हें एडिट किया और नीलेश को भेज दीं। मानसिक तनाव और आंतरिक पीड़ा से जूझते हुए नीलेश ने सोमवार रात करीब 10:30 बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
पुलिस को घटनास्थल से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें नीलेश ने साफ तौर पर लिखा कि “मित्र की गद्दारी और पत्नी को बदनाम करने की साज़िश ने मुझे तोड़ दिया।”
पीड़ित परिवार की स्थिति
नीलेश गर्ग मूल रूप से कटनी (मध्यप्रदेश) के रहने वाले थे। उनकी पत्नी पूर्णिमा वकील हैं और उनका 11 साल का बेटा है। पिता ललित कुमार (रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर) ने बताया कि बेटे की मौत की खबर ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया। घर में मातम पसरा है और हर कोई स्तब्ध है।
आरोपी गिरफ्तार, न्याय की मांग
पुलिस ने सोनल बिलैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। परिवार अब आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की मांग कर रहा है।
आज शाम नीलेश का पार्थिव शरीर कटनी पहुंचेगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।