
रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के जरिए चल रहे काले धन के खेल पर प्रवर्तन निदेशालय ने एक और बड़ा प्रहार किया है। रायपुर ज़ोनल कार्यालय की अगुवाई में 16 अप्रैल को सात राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और संबलपुर ओडिशा शामिल हैं।
सुबह का सूरज निकला ही था कि दिल्ली से लेकर चेन्नई तक, एक के बाद एक दरवाजे खटखटाए गए। लेकिन ये कोई आम दस्तक नहीं थी ये प्रवर्तन निदेशालय की टीम थी, जिसने छेड़ा था सट्टेबाजी के सबसे बड़े खेल के खिलाफ ऑपरेशन।
दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और संबलपुर सात शहर, एक साथ छापे। बिलकुल फिल्मी अंदाज में एजेंट्स दाखिल हुए और जो सामने आया, वो चौंकाने वाला था।
इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में 3 करोड़ 29 लाख रुपये नकद बरामद हुए, वहीं पाँच सौ तिहत्तर करोड़ से ज्यादा के बॉन्ड और डीमैट खातों को फ्रीज कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि सट्टेबाज़ी से कमाए गए पैसे को फर्जी कंपनियों के जरिए सफेद किया जा रहा था। अब तक इस हाई-प्रोफाइल घोटाले में ईडी कुल तीन हजार दो करोड़ रुपये की संपत्तियां सीज कर चुकी है। इस दौरान एजेंसी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं, जो इस ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क की जड़ें और गहराई से उजागर कर सकते हैं। ईडी के मुताबिक, यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप नेटवर्क की फाइनेंशियल स्ट्रक्चर को तोड़ने और इस साजिश के मास्टरमाइंड्स को पकड़ने की दिशा में एक अहम कदम है।