देशबड़ी खबरें

एमपी : सूखे से निपटने के लिए 463 करोड़ रुपए मंजूर

भोपाल एमपी के ज्यादातर हिस्सों में इस साल कम बारिश हुई है, जिससे खेती तो प्रभावित हुई ही है, साथ में पेयजल संकट के आसार भी दिख रहे हैं। जिससे निटपने के लिए राज्य सरकार ने 11 जिलों के लिए 463 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है, साथ ही राज्यस्तरीय सूखा निगरानी समिति का गठन भी किया गया है। जिसमें मुख्य सचिव बी.पी. सिंह को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

151273557211226 drought
दरअसल राज्य शासन ने नवंबर महीने में 18 जिलों की 132 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया था। ये वे जिले हैं, जहां बारिश की कमी, जमीन और सतह के पानी की उपलब्धता, खराब फसल की स्थिति, रिमोट सेसिंग रिपोर्ट और  जिलाधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर इन्हें सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button