Bhopal में गुरुवार को भी मिले 90 Corona positive
भोपाल , राजधानी भोपाल (Bhopal) में गुरुवार को कोरोना शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के 90 नए मामले (Corona positive) सामने आए हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी भी शामिल है। गुरुवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
केसवानी अक्सर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रेसवार्ता में दिखाई देते है। इस बात की जानकारी स्वयं दी है। केसवानी अकसर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रेसवार्ता में दिखाई देते है। इससे नेताओ सहित मीडिया कर्मियों में भी हड़कंप है।
इसके साथ ही भोपाल (Bhopal) के बैरागढ़ स्थित सीआरपी कालोनी में 12,स्टेशन रोड बैरागढ़ में भी 6,आईडीबीपी कान्हासैया में 5,खजुरीकला में 3,ईदगाह हिल्स में 4,करोंद सब्जी मंडी 2 तथा बैरसिया के माइकल मोहल्ले से भी 5 लोग संक्रमित मिले है।
उधर इन्दौर में अब नए क्षेत्रों में भी संक्रमण फैल रहा है। इन्दौर जिले अब तक 165285 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है,जिसमें 9257 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) 2751 मरीजों का उपचार शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े