छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

भोयना हत्याकांड: अन्नपूर्णा ढाबे पर खूनी संघर्ष, तीन युवकों की हत्या, मुख्य आरोपी सहित आठ गिरफ्तार

धमतरी । ग्राम भोयना स्थित अन्नपूर्णा ढाबे पर सोमवार रात एक खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। रात करीब 11:20 बजे, अर्जुनी थाना को सूचना मिली कि ढाबे के पास तीन युवकों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना अर्जुनी की टीम घटनास्थल पर पहुँची। वहाँ मृत पाए गए युवकों की पहचान आलोक सिंह ठाकुर, नितीन टांडी और सुरेश हियाल के रूप में हुई। तीनों मृतक अपने अन्य साथियों के साथ ढाबे पर मौजूद थे।

झगड़ा, गाली-गलौज और फिर चाकुओं से हमला

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ढाबे पर पहले से मौजूद 8 आरोपियों ने मृतकों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई शुरू की। इसी दौरान मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने अपने पास रखे चाकू से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर तीनों की जान ले ली।

गिरफ्तार आरोपी —

गोपी दीवान (मुख्य आरोपी), उम्र 20 वर्ष, ग्राम मथुराडीह

कुलेश्वर नेताम, उम्र 25 वर्ष, ग्राम कोर्रा

रणवीर कुमार साहू, उम्र 20 वर्ष, ग्राम ईर्रा

कमलेश ध्रुव, उम्र 19 वर्ष, आमापारा, धमतरी

गौतम दीवान, उम्र 22 वर्ष, ग्राम मथुराडीह
साथ ही, तीन विधि से संघर्षरत किशोर भी इस वारदात में शामिल पाए गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी सहित सभी अपराधियों को हिरासत में ले लिया। घटनास्थल से प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ थाना अर्जुनी में भारतीय न्याया संहिता की धाराओं 103(1), 190, 191(1)(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। विधि से संघर्षरत किशोरों की सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड को सौंप दी गई है।

एसपी के निर्देशन में चला सघन अभियान

धमतरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीमों ने रातभर सघन तलाशी अभियान चलाया और पूरे मामले को बेहद तत्परता से सुलझा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button