भूपेश बघेल ने PM Modi को घेरा, वोट चोरी और गद्दी बचाओ का मुद्दा

रायपुर। बिलासपुर में कांग्रेस का मंच, और मंच से लगा कटघरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ! “वोट चोर-गद्दी छोड़” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुलकर आरोपों की बौछार की—ईवीएम पर सवाल, फर्जी वोटिंग, और निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर कड़ी टिप्पणी।
भूपेश बघेल ने कहा, चुनाव हुए लेकिन जनमत का निर्णय समझ नहीं आता। कांग्रेस नेता बोले—हम गाँव से पोलिंग बूथ तक मेहनत करते हैं, लेकिन रिजल्ट में कुछ और ही निकलता है। ईवीएम मशीन में गड़बड़ी, फर्जी वोट, और वोटर लिस्ट में भारी छेड़छाड़ की बात, मंच से बार-बार उठी। उनका दावा है कि विपक्षी दलों के जीतने पर ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं, लेकिन जब कांग्रेस हारे तो सवाल उठने लगे।
बघेल बोले—राहुल गांधी ने वोटिंग डेटा और फर्जी वोटर लिस्ट सबूत के साथ सार्वजनिक किए हैं। निर्वाचन आयोग का रुख संतुलित नहीं है। बार-बार मांग के बाद भी, विपक्ष के आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया गया। बघेल ने भाजपा के नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए सीधे-सीधे ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे। बघेल ने छत्तीसगढ़ में बिजली, स्कूल, बोनस, यूरिया, और बेरोजगारी के मुद्दों को भी उठाया, साथ ही सरकार की जिम्मेदारी और मतदाता से धोखा की बात कही।