बॉलीवुड

एक्टिंग के बाद अब निर्देशक में हाथ आजमा रही हैं ऋ चा चड्ढा

अभिनेत्री ऋ चा चढ्ढा बतौर निर्देशक एक लघु फिल्म के जरिए निर्देशन में कदम रख रही हैं। इस लघु फिल्म में अली फजल, हास्य कलाकार आदार मलिक और सत्यजीत दुबे भी होंगे। ऋ चा रचनात्मक दुनिया के विभिन्न पहलुओं को तलाश रही हैं। वह एक लेखक भी हैं। अब एक निर्देशक बनने जा रही हैं और जल्द ही गायिका के रूप में भी नजर आएंगी।
ऋ चा की करीबी मित्र विशाखा सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह व्यंगात्मक लघु फिल्म 2025 पर आधारित है जब सब्जियां कल्पना से अधिक महंगी हो चुकी होंगी, कथित विकास के कारण दुनिया संभाले नहीं संभल रही होगी।

151884587300 bnm 5 इस फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह हुई और यह अगले महीने रिलीज होगी।
ऋ चा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह कैमरे के पीछे मेरा पहला अनुभव था। मैंने पहली बार एक निर्देशक की भूमिका निभाई है। मैं हमेशा से व्यंग्य की विधा को तलाशना चाहती थी। मुझे खुशी है कि मेरे दोस्तों ने मुझ पर भरोसा किया और इतने कम समय में कलाकार और क्रिएटिव टीम के रूप में इस फिल्म में शामिल हुए।’’
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button