छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नई कोरोना वैक्सीनेशन की गाइडलाइन, 2 माह तक बच्चा प्लान मत करिए या कोरोना वैक्सीन मत लगवाइए

रायपुर : कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में कोविशील्ड लग रही है, लेकिन फ्रंटलाइन वारियर्स में शामिल महिलाएं इस सलाह से चौंक रही हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद दो माह तक उन्हें गर्भ धारण नहीं करना है। अगर ऐसा प्लान है तो वैक्सीन मत लगवाइये। यही नहीं, शुरुआती गर्भावस्था वाली महिलाओं को भी वैक्सीन के डोज नहीं दिए जा रहे हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन की गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाना है। अगर पहला डोज दे दिया गया और महिला गर्भवती हो गई तो फिर उसे दूसरा डोज नहीं दिया जा सकता। क्योंकि गर्भवती को वैक्सीन नहीं लगाई जानी है। डाक्टरों का कहना है कि ऐसे में पहला डोज खराब हो जाएगा ।