
रायपुर
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की रायपुर एकात्म परिसर में बैठक शुरू हो चुकी हैl इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति और विभिन्न कार्यक्रमों के विषयों पर विस्तृत चर्चा की जा रही हैl \
- पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बैठक के पहले कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को नया दायित्व सौंपा गया हैl
- निश्चित रूप से पूरे प्रदेश की निगाहें उनपर है आने वाले लोकसभा चुनाव में और ज्यादा सक्रिय रहेंगेl
- दूसरा चुनाव के कार्यक्रम घोषित हो चुके है और चुनाव के कार्यक्रम के साथ 11 लोकसभा सीटों की तारीखे तय हो चुकी हैl
- उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को मौका मिलेगा और हमारा 90 विधानसभाओं में अलग-अलग सारे वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद, प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और एक-एक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का सम्मलेन होगाl
- डॉ रमन ने खुद की दावेदारी पर कहा कि ये मैं कभी तय नहीं करता ये पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करता है जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका पालन करूंगाl बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित सभी सांसद, सभी पूर्व मंत्री के साथ लोकसभा चुनाव संयोजक व प्रभारी मौजूद हैl