बीजापुर : 05 किलो वजनी 4 बारूदी सुरंगेें बरामद

बीजापुर : छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने बस्तर संभाग में लगातार आत्मसमर्पण से बौखलाये माओवादियों द्वारा आक्रामक उपस्थिति दर्ज कराने एवं सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछायी गए 4 प्रेशर बम बरामद करने में सफलता हासिल की है।
नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछायी गए 4 प्रेशर बम बरामद करने में सफलता हासिल की है
सीआरपीएफ के कमांडेट वीके चौधरी ने बताया कि थाना बासागुड़ा से पुलिस की संयुक्त टीम तर्रेम की ओर सघन गश्त सर्चिग के लिए रवाना की गयी थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से सारकेगांव गांव के समीप 4 प्रेशर बम बरामद किये गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर उक्त बमों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस की संयुक्त टीम तर्रेम की ओर सघन गश्त सर्चिग के लिए रवाना की गयी थी
उन्होंने बताया कि उक्त प्रेशर बम क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं पुलिस कर्मचारियों को बड़ी क्षति पहुॅचाने एवं निर्माण कार्य बाधित करने की नीयत से लगाया गया था, लेकिन पुलिस बल की मुस्तैदी एवं सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए पुलिस कर्मचारियों व सुरक्षा कमर्चारियों को भारी नुकसान से बचा लिया गया।
2 ) बीजापुुर : अंदरूनी इलाकों में नक्सली खौफ, नहीं चली बसें
बीजापुर : नक्सलियों के शुक्रवार को बंद के आह्वान के मद्देनजर ऑपरेटरों ने अंदरूनी इलाकों में बसों का संचालन बंद रखा, लेकिन इन इलाकों में टैक्सियां चलीं, जिले में नक्सली बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया। नक्सलियों ने महाराष्ट्र-छग सीमा पर हुई मुठभेड़ को फ र्जी बताते और आईपेंटा में उनके आठ साथियों के मारे जाने के विरोध में 4 मई को तेलंगाना, छग और महाराष्ट्र में बंद आहूत किया था।
जिले में नक्सली बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया
नक्सली दहशत के चलते शुक्रवार को ऑपरेटरों ने फरसेगढ़, कुटरू, बेदरे, बासागुड़ा, गंगालूर व भोपालपटनम मार्ग पर बसों का संचालन बंद रखा। हालांकि जगदलपुर व बीजापुर के बीच बसों की आवाजाही सामान्य थी। अंदरूनी इलाकों में टैक्सियोंं से लोग आ जा रहे थे। माओवादियों ने बुधवार की रात बासागुड़ा मार्ग पर धारावरम में चार पेड़ों को काटकर सडक़ पर गिरा दिया था। गुरूवार की सुबह सीआरपीएफ की 229 बटालियन के नुकनपाल कैप से गए जवानों ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ों को हटाया और फिर आवागमन सामान्य हुआ।