छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबिलासपुर
बिलासपुर : नाबालिग चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। मुंगेली व बिलासपुर जिले में विगत कई महीनों से दुकानों में चोरी करने वाले नाबालिक चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है, पिछले दिनों शहर के दो दुकानों में हुए चोरी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सीसी टीवी से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहले चोरी में लिप्त आरोपी की पतासाजी की, जिसमे मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में मुख्य आरोपी ने चोरी की घटना को अपने चार साथियो के साथ मिलकर करने की बात कबूली। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने चार अन्य नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया और 43 हजार रुपये एक मोटर सायकल और चोरी के पैसे से खरीदी एक सायकल बरामद कर ली है और किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया है।