
बिलासपुर : कलेक्टर पी दयानंद आज मोपका ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान दयानंद प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही शिवकुमार के घर पहुंचे। उन्होंने उज्जवला योजना की हितग्राही से पूछा कि गैस का प्रयोग कितना करती हैं। इस पर उन्होंने कलेक्टर को बताया कि अब खाना गैस पर ही बनाती हैं। कलेक्टर ने महिला हितग्राही को बताया कि कैसे सावधानी पूर्वक गैस चूल्हा जलाते हैं। वहां उन्होंने हितग्राही परिवार से योजना के बारे जानकारी ली। कलेक्टर ने घर की महिलाओं को मिले उज्जवला कनेक्शन के बारे में भी जानकारी ली। दयानंद ने गांव में साफ-सफाई के निर्देश दिये।
विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे
सडक़ पर खुली नालियों से पानी बहने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुये नालियों की तत्काल सफाई के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मोपका में बनी पानी की टंकी को साफ रखने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिजली कनेक्सन प्राप्त हितग्राही के घर पहुंचे। वहां हितग्राहियों ने कलेक्टर को बताया कि बिजली कनेक्सन मिलने से उन्हें बहुत आसानी हो गई है। अब घर में अंधेरे में काम नहीं करना पड़ता है।