
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 10 मई को पीपीटी परीक्षा एक पाली में प्रात: 10 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर पी दयानंद ने बिलासपुर के परीक्षा केन्द्रों में पीपीटी परीक्षा की गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने तथा परीक्षा समाप्ति उपरांत परीक्षा सामग्री वापस जमा कराने के लिए आवंटित परीक्षा केन्द्रों में जिला प्रशासन की ओर से पर्यवेक्षक/संवितरण अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है।
पीपीटी परीक्षा एक पाली में प्रात: 10 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी
काशीकांत पाण्डेय, श्रम निरीक्षक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त बिलासपुर को शासकीय बहुउददेशीय उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद बिलासपुर तथा शासकीय महारानी लक्ष्मी कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला दयालबंद का परिवहन अधिकारी नियुक्त किया गया है। काशीकांत पाण्डेय को परीक्षा केन्द्र क्रमांक- 1301 शासकीय बहुउददेश्य उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर तथा ए.पॉल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलपत बिलासपुर को परीक्षा केन्द्र क्रमांक- 1302 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद बिलासपुर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
महारानी लक्ष्मी कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला दयालबंद का परिवहन अधिकारी नियुक्त किया गया है
इसी प्रकार बी.एल.कोका, सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सरकण्डा बिलासपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजेन्द्र नगर बिलासपुर तथा मोहंती अं.मां.उ.मा.शाला ओमनगर जरहाभाठा बिलासपुर के परीक्षा केन्द्र के परिवहन अधिकारी बनाया गया है। संजय बढेरा शासकीय अनुसूचित जाति आदिवासी कल्याण आश्रम हाईस्कूल देवरीखूर्द बिलासपुर को परीक्षा केन्द्र क्रमांक-1303, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकण्डा, बी.एल.कोका, सहायक संचालक को परीक्षा केन्द्र क्रमांक-1304 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजेन्द्र नगर बिलासपुर
मोहंती अं.मां.उ.मा.शाला ओमनगर जरहाभाठा बिलासपुर के परीक्षा केन्द्र के परिवहन अधिकारी बनाया गया है
तथा आर.एस. ठाकुर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलगहना बिलासपुर को परीक्षा केन्द्र क्रमांक-1305, मोहंती अं.मा.उ.मा. शाला ओमनगर जरहाभाठा बिलासपुर का पर्यवेक्षक बनाया गया। उक्त अधिकारी परीक्षा तिथि को प्रात: 7 बजे नोडल अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर से जिला कोषालय में संपर्क कर गोपनीय सामग्री प्राप्त कर अपने शासकीय वाहन से नियत परीक्षा केन्द्रों में पहुंचाएंगे।