
रायपुर
- अकलतरा और बलौदा में राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम की तरफ से बीज खरीदकर और उसे उत्पादन बताकर सप्लाई किये जाने के मुद्दे पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने तल्ख तेवर दिखाये हैं।
- प्रश्नकाल में अकलतरा विधायक सौरव सिंह ने सदन में पूछा कि- अकलतरा एवं बालौद के जिन गांवों में बीज उत्पादन दिखाया गया है, दरअसल उन गांवों में किसान इसकी उपज नहीं कराते, किसानों से बीज उत्पादन दिखाकर बिचौलिये ने इसकी सप्लाई किया गया है…क्या मंत्री इसकी जांच करायेंगे ?….जवाब में मंत्री रविंद्र चौबे ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए कहा कि अगर सदस्य सदन में ये बातें बोल रहे हैं, तो ये बेहद गंभीर सवाल हैं।
- मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में इस बात की घोषणा की इस मामले की डायरेक्टर स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में जांच दल बनाकर इसकी जांच करायी जायेगी।
- विधायक सौरव सिंह की मौजूदगी में किसानों की बीज खरीदी की डायरेक्टर को भेजकर मौके पर जांच करायी जायेगी।
- कृषि मंत्री ने कहा कि इस मामले में जो भी अधिकारी किसानों से बीज खरीदवाकर उसे सप्लाई कराने में संलिप्त पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और उसके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जायेगा।