चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर
भाजपा ने कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ स्लोगन का निकाला तोड़
रायपुर
- राफेल घोटाले को लेकर विपक्ष के लगातार आक्रमण झेल रही भाजपा ने कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ स्लोगन का तोड़ निकाल लिया है. पीएम मोदी द्वारा ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन प्रारंभ किया गया था.
- मोदी सहित देश के तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया है. कांग्रेस के इस स्लोगन हमले का जवाब प्रदेश में भी भाजपा इस कैंपेन के जरिये करेगी.
- जिसके तहत 31 मार्च रविवार को प्रदेश के सभी 27 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
- इस आयोजन के जरिये भाजपा आम जनता को लुभाने का प्रयास करेगी. रायपुर शहर में डॉ रमन सिंह इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता रहेंगे. वे एकात्म परिसर में संबोधित करेंगे.
- बृजमोहन अग्रवाल रायुपर ग्रामीण, राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय दुर्ग में और प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी बालोद में संबोधित करेंगे.