छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को हाशिल करना बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.
इसी लिए सूबे में लोकसभा के लिए राष्ट्रीय नेताओं के सहारे अपनी नईया पार करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं.
सूबे में बीजेपी अपनी नईया पार करने के लिए अब छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय नेताओं के दम पर चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयारी कर रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय नेता अमित शाह सूबे की सिसायत की ताह लेने के लिए शुक्रवार को रायपुर आना प्रस्तावित था, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले के बाद अमित शाह का दौरा स्थगित कर दिया गया है.
अमित शाह प्रदेश के कार्यकर्ताओ में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं में जान फूंकने आने वाले थे.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत के बाद उसको लग रहा है कि वो सूबे की सभी 11 लोकसभा सीटो पर अपनी फतेह कर पाने में कामयाब होगी.
मंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि भाजपा कितना भी दम लगा ले, लेकिन प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के समर्थन में है. लोकसभा चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा.