छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवालों पर भाजपा ने किया पलटवार

रायपुर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवालों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता शिवतरन शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर बदहाल आर्थिक स्थिति पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
- प्रदेश में बढ़ती नक्सली हिंसा के बाद शिवरतन ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार और नक्सलियों के बीच विधानसभा चुनाव के समय से साठगांठ चल रही है। ताजा हिंसा उसी गठजोड़ का परिणाम है। उन्होंने भूपेश सरकार से नक्सलवाद के प्रति रुख को स्पष्ट करने की मांग की है।
- भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा में शिवरतन ने कहा कि प्रदेश में पहली बार वित्तीय अराजकता जैसी स्थिति देखने में आ रही है। शासकीय कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के वेतन भत्ता भी पिछले तीन महीने से नहीं दिया गया है।
- शिवरतन ने कहा कि कांग्रेस सरकार बिल्डिंग मटेरियल, सीमेंट, रेत पर कमिशन ले रही है, जिसके कारण दाम बढ़ गया है। कोयले के परिवहन से लेकर उत्पादन में भी भारी मात्रा में कमीशनखोरी और कालाबाजारी शुरू हो गई है। प्रशासनिक व्यवस्था से लेकर वित्तीय व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है। किसी भी अधिकारी को एक स्थान पर 15 दिन भी नहीं टिकने दिया जा रहा है।
- शिवरतन ने कहा कि भूपेश सरकार के दबाव में चुनावों में भी शासकीय तंत्र एवं मशीनरी का भारी दुरुपयोग किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर कोरबा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की शिकायत की थी।
- 11 अप्रैल को चुनाव तिथि घोषित करके आयोग द्वारा 18 अप्रैल का मतदाता पर्ची बीएलओ द्वारा वितरित करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत आयोग से की है। आयोग का नैतिक दायित्व बनता है कि वे हमारी शिकायतों पर संज्ञान लेकर गंभीर कार्रवाई करे।