रायपुर: कृषि कानूनों को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन को कांग्रेस राष्ट्रीयस्तर पर समर्थन दे रही है । इसके बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने खड़े हो गए हैं ।
भाजपा सोमवार से किसान महापंचायत शुरू कर रही है। इसके तहत भाजपा नेता और कार्यकर्ता किसानों के बीच जाकर नए कृषि संबंधी कानूनों का फायदा समझाएंगे। भाजपा की कोशिश है कि किसानों के बीच सीधे केंद्र सरकार की बात पहुंचा सके। वहीं, कांग्रेस ने किसानों से कहा कि भाजपा नेताओं की बातों पर भरोसा न करें ।