उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में BJP का ‘सरप्राइज कार्ड’ — CP राधाकृष्णन
भारतीय राजनीति में एक और बड़ा मोड़!

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर विपक्ष को चौंका दिया है।
तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले राधाकृष्णन का नाम सामने आते ही सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। अब सबकी निगाहें INDIA गठबंधन के प्रत्याशी पर टिक गई हैं।
विपक्ष किसे बनाएगा अपना उम्मीदवार?
INDIA गठबंधन की ओर से अब तक नाम पर मुहर नहीं लगी है।
हालांकि डीएमके सांसद तिरुचि शिवा का नाम सामने आ रहा था, लेकिन उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने बयान देकर यह संकेत दिया कि अभी किसी नाम पर सहमति नहीं बनी है।
उन्होंने साफ कहा —
“विपक्ष के नेता बैठक कर इस पर फैसला करेंगे। अभी कोई नाम तय नहीं है।”
कब होगा चुनाव?
9 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। चुना गया उम्मीदवार मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शेष कार्यकाल को पूरा करेगा।
कौन हैं CP राधाकृष्णन?
वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल
लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं
तमिलनाडु की राजनीति में अच्छी पकड़
NDA की ओर से तमिलनाडु से प्रत्याशी भेजकर भाजपा ने दक्षिण भारत में एक खास राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है।
कौन हैं तिरुचि शिवा?
राज्यसभा सांसद, DMK नेता
तमिलनाडु से आते हैं
शिक्षा: MA (अंग्रेजी), BL
संसद में शालीन और मजबूत वक्ता के रूप में पहचाने जाते हैं
विपक्ष के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे थे
NDA ने अपना पत्ता फेंक दिया है — अब देखना है विपक्ष क्या चाल चलता है? क्या तिरुचि शिवा मैदान में उतरेंगे या कोई और नाम उभरेगा? 9 सितंबर को तय होगा कि कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति।