भामसं के नेताओं ने कैंटीन का किया निरीक्षण
भारतीय मजदूर संघ के नेताओ द्वारा सी.ई.जेड.एरिया में संचालित कैंटीन का निरीक्षण किया गया। भारतीय मजदूर संघ के श्रमिक नेताओ ने सी.ई.जेड.एरिया में स्थित कैंटीन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्रमिक नेताओ के साथ आई.आर.विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी भी उपस्थित थे। विदित हो कि सी.ई.जेड.एरिया में स्थित कैंटीन में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारी तथा ठेका श्रमिक जलपान एवं भोजन करते हैं। कई कर्मचारियों ने इस कैंटीन में व्याप्त गंदगी तथा अन्य अव्यवस्था के बारे में भारतीय मजदूर संघ के नेताओ से शिकायत की थी जिसके फलस्वरूप श्रमिक नेताओ ने कैंटीन का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रमिक नेताओ ने कैंटीन में गंदगी तथा अव्यवस्था देखी। जिसमें वास-वैसिन टूटा पाया गया, कैंटीन की छत टूटी पाई गई, कैंटीन के किचन में गंदगी पाई गई, बारिश के दौरान पानी कैंटीन में आता है। पीने के पानी की उचित व्यवस्था का अभाव पाया गया। उपरोक्त सभी अव्यवस्थाओ के बारे में रोहित हरिदास (वरिष्ठ प्रबंधक -आई.आर.विभाग) को बताया गया तथा इनके तत्काल निराकरण की मांग की जिसके बाद आई.आर.विभाग द्वारा शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ श्रमिक नेता संतोष कुमार पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर, के.उमापति, इन्द्र कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।