बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

बॉर्डर 2 का जबरदस्त क्रेज, थिएटरों में बढ़े अर्ली मॉर्निंग से लेकर लेट नाइट शो

23 जनवरी को रिलीज हुई वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। लंबे समय से इंतजार के बाद आई इस मल्टीस्टारर फिल्म को न सिर्फ ऑडियंस बल्कि क्रिटिक्स से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। दमदार ओपनिंग और बढ़ते क्रेज का असर अब सीधे थिएटर शेड्यूल पर दिखने लगा है। भारी डिमांड को देखते हुए सिनेमाघर मालिकों ने बड़ा कदम उठाया है और फिल्म के शो की संख्या बढ़ा दी गई है।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 अब सुबह 7 बजे से लेकर रात 3 बजे तक सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी। गणतंत्र दिवस की छुट्टी और वीकेंड के चलते फिल्म का क्रेज और तेज हो गया है, जिस वजह से कई शहरों में अर्ली मॉर्निंग और लेट नाइट शो जोड़े गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मूवीमैक्स सिनेमाज ने रात 1:20 से 3:00 बजे तक के शो शुरू किए हैं। मुंबई के पीवीआर संगम (अंधेरी ईस्ट) में 1:55 बजे का शो रखा गया है, जबकि भायंदर के एक थिएटर में सुबह 7 बजे का शो शुरू करने की तैयारी है। ये खास शो सिर्फ वीकेंड ही नहीं, बल्कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को भी जारी रहेंगे।

कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले ही दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 1971 के भारत-पाक युद्ध और ऑपरेशन चंगेज खान के जवाब में भारत की त्रि-फ्रंट कार्रवाई पर आधारित इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। करीब 29 साल बाद आए इस सीक्वल ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से मोर्चा संभाल लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button