Uncategorizedछत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबिलासपुर

लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों का टेलेंट और मानवता दोनों देख रहा है देश

रायपुर: (FourthEyeNews) देशभर में कोरोना वायरस को लेकर अनिश्चितता का माहौल है, हर कोई अपने घरों में बैठा सोच रहा है कि कब तक वो कोरोना के डर से घर में दुबक के बैठा रहेगा. हालांकि इस सवाल का जवाब फिलहाल पुख्ता तौर पर पूरी दुनिया में कोई नहीं दे सकता. लेकिन इस लॉकडाउन में कई सकारात्मक पहलू भी सामने आ रहे हैं, फिर चाहे वो पर्यवरण को लेकर हो या फिर पुलिस को लेकर हो.

पर्यवारण के बारे में भी हम आपको बाद में बताएंगे, लेकिन यहां हमारी हेडलाइन पुलिस को लेकर है तो बात भी हम पुलिस की करेंगे.

वैसे बिलासपुर के डीएसपी अभिनव उपाध्याय का ये वीडियो तो आपको याद ही होगा.

https://www.facebook.com/gaurgopald/videos/526123021429584/

कोरोना वायरस से लड़ने के बिलासपुर डीएसपी के सुरीले प्रयास को न सिर्फ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहा बल्कि पूरे देश ने खाकी की तारीफ की थी .

एक औऱ वीडियो जो आपने देखा ही होगा, जिसमें सड़क किनारे बैठी मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग महिला को ओडिशा की मलकानगिरी में एसआई सुभास्री नायक खाना खिला रही हैं, औऱ देश को बता रही हैं कि  मुश्किल वक्त में देश की पुलिस हर एक नागरिक के साथ है .

पुलिस का ऐसा टेलेंट फिर सामने आया है जहां, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांस्टेबल राकेश सिंह ठाकुर ने खुद कोरोना वायरस से बचाव के लिए गाना लिखा और गाया भी, राकेश सिंह ठाकुर बिलासपुर ट्रेफिक पुलिस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं,

लेकिन इसके साथ ही उनका ये छिपा टेलेंट भी देश देख रहा है –

इस वीडियो को खुद बिलासपुर के आईजी दीपांशु कबरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, इसके साथ उन्होने लोगों से अपील की है कि पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाए रखने के लिए इसे शेयर करें.

इस लॉकडाउन में वो पुलिस, जिसे देखकर आम लोग डर जाते थे, आज उनका यही रूप लोगों को खूब पसंद आ रहा है, और संकट के इस दौर में अपने इन जवानों को सल्यूट कर रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button