छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
Breaking: तीन दिवसीय दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी पहुंचे, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से करेंगे मुलाकात

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर वॉशिंगटन पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि बीते दिन नई दिल्ली से पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हुए थे जो अब वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी अब यहां से सीधे पेंसिलवेनिया एवेन्यू स्थित होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल के लिए रवाना होंगे और यही ठहरेंगे।
आज अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 9:40 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपने होटल में हीं अलग-अलग सीईओ से मुलाकात करेंगे। इन सीईओ में क्वालकॉम के अध्यक्ष एवं सीईओ, एडोब के चेयरमैन, फर्स्ट सोलर के सीईओ, जनरल ऐटौमिक्स के चेयरमैन एवं सीईओ और ब्लैकस्टोन के संस्थापक शामिल होंगे। वहीं आज पीएम मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिलेंगे।