
सुकमा। जिले के बुर्कापाल में पदस्थ डीआरजी जवान की कल गुरुवार देर रात अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी. जवान की लाश बाईपास रोड़ के किनारे मिली है. मृतक जवान का नाम रामनिवास बताया जा रहा है. जवान की गर्दन में गहरे घाव के निशान देखे गए हैं. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. पुलिस हत्या के इस मामले की जांच में पूरी तरह जुट चुकी है.
पुलिस को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि बाईपास सड़क के पास जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंची और पतासाजी में जुट गई. शव आरक्षक रामनिवास का बताया जा रहा है. अज्ञात लोगो ने उसकी हत्या कर सड़क के किनारे शव को फेक दिया. और वाहन को वही छोड़ दिया. मृतक रामनिवास के गर्दन पर गहरे घाव के निशान मिले हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=K53XDz4E92I&t=75s