जशपुर में कृषि क्रांति की नई उड़ान — कॉल सेंटर और क्यूआर कोड से किसान अब सीधे जुड़ेंगे बाजार से

जशपुर । जिले में किसानों के हित में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। मुख्यमंत्री ने बगिया स्थित निवास से “किसान कॉल सेंटर” और “जी कॉम इंडिया” के क्यूआर कोड आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
अब जिले के किसान अपनी फसलों को देशभर में कहीं भी बैठे खरीदारों को सीधे बेच सकेंगे। जी कॉम इंडिया के जरिए किसान मंडियों पर निर्भर रहने के बजाय सीधे क्यूआर कोड से व्यापार कर सकेंगे। इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा।
कॉल सेंटर +91-8069378107 नंबर पर किसानों को खेती से जुड़ी समस्याओं पर विशेषज्ञों से त्वरित समाधान मिलेगा। यह कॉल सेंटर न केवल समस्याएं सुलझाएगा, बल्कि योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ उठाने के लिए भी मार्गदर्शन देगा। इसके लिए एक 12 विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई है जिसमें प्रोफेसर, वैज्ञानिक और कृषि विशेषज्ञ शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने 35 किसानों के एक दल को रायपुर और दुर्ग के शैक्षणिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहां किसान वैज्ञानिक खेती और खाद्य प्रसंस्करण की तकनीकों को सीखेंगे।
अब जिले के किसान न केवल आम, लीची, नाशपाती, कटहल जैसी फसलों का उत्पादन करेंगे, बल्कि उन्हें उचित दामों में देश के कोने-कोने तक पहुंचा सकेंगे। यह पहल कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगी और किसानों की आय में सीधा इजाफा करेगी।