टूटा क्रिस गेल महारिकॉर्ड, अब वॉर्नर के नाम यह रिकार्ड

दिल्ली। IPL 2022 का 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने आतिशी पारी खेली और उन्होंने दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
क्रिस गेल का नाम टी20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है। उन्होंने अपने टी20 करियर में 88 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं. अब डेविड वॉर्नर ने उनका एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वॉर्नर ने अपने करियर में 89 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 77 अर्धशतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद केकेआर के विस्फोटक ओपनर आरोन फिंच का नंबर आता है। उन्होंने 70 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी खेलते ही वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में 400 छक्के भी पूरे कर लिए हैं।