राज्यपाल रमेन डेका ने दी प्रेरणा, आरआईएसयू में नवाचार और कौशल विकास पर दिया ज़ोर

रायपुर। रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भिलाई में आज विद्यारंभ समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने यूनिवर्सिटी के ड्रोन क्लब का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों को रोजगार के बजाय रोज़गार सृजन की ओर सोचने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने कहा, “यहाँ की ड्रोन प्रयोगशाला दिखाती है कि टेक्नोलॉजी का उपयोग सामाजिक लाभ के लिए कैसे किया जा सकता है। ये उड़ने वाले उपकरण कृषि, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण में क्रांति ला सकते हैं।”
उन्होंने छात्रों को नवाचार, उद्यमशीलता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि आज की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, IoT जैसी तकनीकें उद्योगों को बदल रही हैं।
“डिग्री के साथ-साथ, अब ज़रूरी है कौशल, प्रमाणपत्र और अनुभव — जो आपको दुनिया के किसी भी कोने में प्रासंगिक बनाते हैं,” उन्होंने कहा।
राज्यपाल ने छात्रों से आग्रह किया कि वे टीम वर्क, संवाद कौशल और जिज्ञासा को अपनी ताकत बनाएं, और असफलता से न डरें।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय और कुलपति संतोष रूंगटा ने भी संबोधित किया। प्रतिभाशाली छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और अतिथियों ने “माँ” के नाम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता जताई।




