रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन कानून में संशोधन प्रस्तावित किया है। छत्तीसगढ़ सरकार वित्तीय स्थिति को संभालने और अगले वर्ष की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज का रास्ता खोज रही है ।
इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक- 2020 के मसौदे का अनुमोदन कर दिया।इस संशोधन विधेयक को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा । यह सत्र 21 दिसम्बर से प्रस्तावित है।