छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने चार विपत्तिग्रस्त परिवारों को 16 लाख रूपए का चेक वितरण किया

प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज शनिवार को कबीरधाम प्रवास के दौरान चार विपत्तिग्रस्त परिवार को 16 लाख रूपए चेक वितरण किया। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने विपत्तिग्रस्त परिवार के हितग्राहियों को राशि का चेक वितरण करने के पश्चात कहा कि हितग्राहियों को लाभान्वित करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। वित्त आयोग के सिफारिश के आधार पर मिलने वाली राशि है जिसे सीधे विपत्तिग्रस्त परिवार के हितग्राहियों को दिया जाता है। वन मंत्री ने विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते हैं। चेक वितरण करते समय मंत्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की। मंत्री अकबर द्वारा आबीसी-6-4 के तहत तहसील बोड़ला के ग्राम मुड़घुसरी मैदान निवासी सगोनाबाई की नाला के बाढ़ में बह जाने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त धनसिंह को, जागेश्वरी की नाला के बाढ़ में बह जाने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त हेमराज मेरावी को, ग्राम सुखाताल निवासी ईशकुमार की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त चिंताराम को और ग्राम खड़ौदाखुर्द निवासी भुनेश्वरी की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त संतन को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आबीसी-6-4) के तहत चार-चार लाख रूपए का चेक प्रदान किया। मंत्री अकबर द्वारा विपत्तिग्रस्त परिवारों को उनके घर में जाकर चेक प्रदान किया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को राशि सीधे उनके पास पहुंच सके। हितग्राहियों को इस कठिन समय में राशि प्राप्त होने से आर्थिक रूप से सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर पीताम्बर वर्मा, बोड़ला जनपद अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम, मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, गंगोत्री योगी, राजेश शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button