National Sports Award में पहली बार वर्चुअल तरीके से राष्ट्रपति खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

National Sports Award: कोरोना काल ने देश में अर्थव्यवस्था पर लगाम कस दिया है तो पूनिया दुनिया को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए मजबूर कर दिया है. यही वजह है कि इतिहास में पहली बार देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविद देश का सर्वोच्च खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न, द्रोणाचार्य पुरस्कार और आजीवन ध्यानचंद पुरस्कार शनिवार को राष्ट्रपति भवन से वर्चुअल समारोह के जरिये प्रदान करेंगे.
राष्ट्रपति इस साल पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न, 27 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, 13 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार और 15 खिलाड़ियों को आजीवन उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार वर्चुअल माध्यम से प्रदान करेंगे. इसके अलावा आठ लोगों को तेनजिग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार, पांच संस्थानों को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और पंजाब यूनीवर्सिटी चंडीगढ़ को मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी प्रदान की जायेगी.
National Sports Award:
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े