करण जौहर से किसी भी मुद्दे पर बात कर सकती हूं : आलिया

ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 2012 मेंकरण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयरज् से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। आलिया और करण जौहर की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और आलिया अपने दिल की हर बात करण जौहर से शेयर कर सकती हैं। ऐसा खुद आलिया भट्ट ने कहा है। करण जौहर के बारे में उन्होंने कहा है कि उन्हें करण से बात करना अच्छा लगता है और वह उनसे किसी भी बारे में बात कर सकती हैं। आलिया ने कहा, च्एक ऐसा व्यक्ति जिससे मैं किसी भी मुद्दे पर बात कर सकती हूं, चाहे वह पर्सनल बात हो, प्रफेशनल या फिर दार्शनिक बातें हों, वह करण जौहर हैं।
खुद आलिया भट्ट ने कहा
उनसे बात करना मुझे अलग ही लेवल पर रिफ्रेश कर देता है।ज् आलिया इन दिनों स्टार प्लस के एक प्रॉजेक्ट से जुड़ गई हैं और इस चैनल के प्रचार में वह नजर आ रही हैं। फिल्मों की बात करें तो वह अपनी अगली फिल्म च्ब्रह्मास्त्रज् की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट रणबीर कपूर हैं। च्ब्रह्मास्त्रज् में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। इसके अलावा आलिया रणवीर सिंह के ऑपोजिट फिल्म च्गली बॉयज् में भी दिखाई देंगी।