दुर्गा विर्सजन के दौरान मारपीट करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलुस

शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान मारपीट,पथराव करने वाले 17 आरोपियों का पुलिस ने शनिवार को शहर में जुलूस निकाला। शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान दो समितियों में डीजे को आगे बढ़ाने को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसका विडियो वायरल हुआ था और वीडियो के आधार पर पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शुक्रवार को दुर्गा विर्सजन के दौरान हुए दो पक्षों में विवाद के बाद कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था तथा डीजी में तोडफ़ोड़ सहित मारपीट की थी। जिसका विडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेेते हुए विडियो के आधार पर दो नाबालिग सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया तथा शनिवार 15 आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला। पुलिस ने आरोपियों को कोतवाली थाने से गोलबाजार, सदर बाजार और करोना चौक से सिम्स तक जुलूस निकाला । जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।