विदिशामध्यप्रदेश

पुलिस के संरक्षण में विधवा की जमीन पर कब्जा !, मास्टर माइंड है इंदौर का पटवारी

गंजबासौदा – अपने ही खेत में टूटे चीरों पर बैठी इस महिला की बदनसीबी ये है, कि उसके आगे-पीछे कोई नहीं है किराये के मकान में रहती है । उसकी मुश्किलें तब और बढ़ गईं, जब उसकी ढाई बीघा जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया  है ।

guddi bai

ये खबर भी पढ़े – इंदौर के राजस्व विभाग में बैठकर बंटी-बबली कांड कर रहे हैं, ट्रेजरी और पटवारी दंपति ?

हद तो ये है कि पुलिस और प्रशासन भी उसका साथ नहीं दे रहा है । दरअसल ये मामला है गंजबासौदा क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके का, जहां किराए के मकान में रहने वाली महिला का आरोप है कि वो बाबा रामदेव मंदिर के पीछे अपनी जमीन पर खेती करती थी, लेकिन यहां आरोपी संजय राजपूत(Sanjay Rajput), निखिल राजपूत (Nikhil Rajput) और मिथुन ने उसकी जमीन पर से चीरा तोड़ दिये और कब्जा करने को कीशिश कर रहे हैं । जबकि पुलिस भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।

ये खबर भी पढ़ें – सत्यनारायण सोनी साहब कौन सी किताब पढ़कर बने हैं तहसीलदार ? शिकायत कुछ और जवाब कुछ देकर बंद कर देते हैं शिकायतें

महिला के दामाद ने बताया है कि उसकी सास अकेली रहती हैं, और इंदौर में पदस्थ पटवारी मनेंद्र सिंह राजपूत (Manendra Singh Rajput) कब्जा करवाने का मास्टर माइंड है और उसने ही संजय राजपूत, निखिल और मिथुन के साथ मिलकर उसकी जमीन को कब्जा करने की प्लानिंग की है ।

manendra singh rajpoot patwari indore
आोरोपी

वहीं इस मामले में देहात थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने विधवा महिला के मामले कार्रवाई न करने के पीछे पटवारी को जिम्मेदार बता दिया और उन्होने कहा कि पटवारी पंचनामा बनाकर दे दे तो कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button