खेलदेशबड़ी खबरें

Caribbean Premier League 2020 में बल्लेबाज का धमाका, 8 छक्कों के साथ बनाए इतने रन

नई दिल्‍ली. आईपीएल-2020 (IPL 2020)  शुरू का दर्शक बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020) शुरू हो चुकी है. जिसमें बल्लेबाज काइल मेयर्स (kyle mayers) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

बारबाडोस त्रिनिदाद और जमैका तलवाह के बीच खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में काइल मेयर्स (kyle mayers) ने 8 छक्‍के और 3 चौके जड़कर 85 रन की धमाकेदार इनिंग खेली.

बियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020)  में काइल मेयर्स (Kyle mayers ) ने अपने दम पर बारबाडोस को 36 रनों से जीत दिला दी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बारबाडोस ने निर्धारित ओवर में 148 रन बनाए. जवाब में जमैका 112 रन ही बना सकी और बारबाडोस ने 36 रन से मुकाबला अपने नाम किया.

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button