छत्तीसगढ़मीडिया हलचलरायपुर

रायपुर: टर्मिनेशन के मामले आईबीसी24 के एचआर फिर श्रम विभाग में पेश

रायपुर:  बुधवार को एक बार फिर आईबीसी24 के एचआर श्रम विभाग में पेश हुए, ये पेशी गलत तरीके से टर्मिनेशन के खिलाफ आईबीसी24 में करीब 10 साल तक कार्यरत् रहे,  एप्लॉयी ने लगाई है, जहां एक बार फिर श्रम विभाग की अधिकारी ने आईबीसी24 के एचआर मैनेजर जतिन दुबे से अपना पक्ष रखने को कहा, जिसे उन्होने एक बार फिर दोहराते हुए अपने पहले बयान पर कायम रहने की बात कही,  जिसके बाद श्रम विभाग अधिकारी ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए ।

 पिछली खबर भी पढ़ें – IBC24 के एचआर हेड श्रम विभाग में तलब, अगली सुनवाई मई के दूसरे हफ्ते में

पीड़ित कर्मी ने दबाव बनाने का लगाया आरोप

पेशी के दौरान पीड़ित कर्मचारी ने श्रम विभाग के अधिकारी को बताया कि उसके ऊपर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और उसके खिलाफ थाने में झूठी शिकायत दर्ज भी कराई गई है, साथ ही दूसरे लोगों से जान से मारने की धमकियां भी दिलाई जा रही हैं, वहीं आईबीसी24 के एचआर जतिन दुबे द्वारा अपना पक्ष रखते हुए बताया गया, कि कंपनी की तरफ से इस तरह की कोई भी शिकायत थाने में पीड़ित मीडियाकर्मी के खिलाफ दर्ज नहीं कराई गई ।

अगली पेशी मई के आखिरी सप्ताह में होगी

इस केस में अगली पेशी मई के आखिरी सप्ताह में होगी, जिसके बाद ये मामला लेबर कोर्ट में चलेगा ।

नोट – खबर पर अगर कोई अपना पक्ष रखना चाहे तो कभी भी हमसे संपर्क कर सकता है ।

 

”अनुज शर्मा के साथ ये इंटरव्यू भी देखें”

http://https://www.youtube.com/watch?v=e0aEcLrgYGQ

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button