देशबड़ी खबरें

CAT 2019 Result: 10 टॉपर लाए 100 प्रतिशत नंबर, लड़कियां रह गईं पीछे

(Fourth Eye News)इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-कोझिकोड (आईआईएम-के) ने कॉमन ऐडमिशन टेस्ट 2019 का रिजल्ट जारी किया । जिसके आधार पर ही देश भर के आईआईएम(IIM) और 115 गैर आईआईएम संस्थानों में दाखिला होता है। कैट 2019  में दो लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स थे. इनमें से 10 ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईएम-कोझिकोड की ओर से किया गया था । https://twitter.com/IIMKozhikode/status/1213337561696890880 100 में से 100 नंबर लाने वाले सभी 10 टॉपर पुरुष हैं और इंजिनियरिंग/टेक्नॉलजी बैकग्राउंड से हैं । 10 टॉपरों में से छह आईआईटी के, दो एनआईटी के, एक जादवपुर यूनिवर्सिटी और एक दूसर यूनिवर्सिटी के हैं ।

टॉपरों में सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र की है । 10 में से चार टॉपर महाराष्ट्र के हैं और बाकी 6 झारखंड, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और  तमिलनाडु के हैं।

21 ने हासिल किये 99.99 परसेंटाइल

यहां एक और बात खास रही है कि 21 कैंडिडेट्स ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किया है। उनमें से 19 का संबंध इंजिनियरिंग या टेक्नॉलजी बैकग्राउंड से है । आपको बता दें कि कैट 2019 का आयोजन 24 नवंबर, 2019 को दो शिफ्ट में किया गया था । और पिछले 10 सालों में इस बार पहला मौका था जब बड़ी तादात में छात्रों ने परीक्षा दी । परीक्षा का आयोजन देश के 156 शहरों में 376 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था । जिसमें कुल 2,09,926 छात्रों ने परीक्षा दी । इनमें 75,004 महिला कैंडिडेट्स जबकि 1,34,917 पुरुष कैंडिडेट्स थे । पांच ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स ने भी इस बार परीक्षा दी थी । आईआईएम कोझिकोड के निदेशक ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button