छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

केन्द्र ने बढ़ाया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का वेतन, भूपेश सरकार लूट रही वाहवाही- रमन सिंह

रायपुर। मानसून सत्र के शुरु होने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के आमने-सामने हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने पर जहां कांग्रेस अपनी पीठ थपथपाकर जनघोषणा पत्र का एक और वादा पूरा करने का श्रेय ले रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा इसे केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धि बता रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले में कहा कि आगंनबाडी सहायक और कार्यकर्ताओं को लेकर कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में न्यूनतम वेतनमान देने की घोषणा की थी. मगर दुर्भाग्य यह है केंद्र ने वेतन बढ़ाया है और भूपेश सरकार इसे लेकर वाहवाही लूट रही है.

उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2018 को केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1500 और आगंनबाडी सहायकों का 750 रुपये की बढ़ोतरी की थी. अब कार्यकर्ताओं को वेतन 6500 और सहायकों 3 हजार 50 मिलना प्रारंभ हुआ है. 1 अक्टूबर 2018 को केंद्र ने इसकी घोषणा की थी, जुलाई 2019 से कांग्रेस सरकार ने देना शुरू किया है और क्रेडिट खुद ही ले रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेश सरकार को अपने बजट से न्यूनतम वेतनमान देना चाहिए था. अक्टूबर से लेकर अब तक का एरियर्स का पैसा भी दबाने का आरोप लगाया दिया गया है. आगंनवाड़ी कार्यकर्ता इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मांग भी कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button