छग: बीजापुर मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली ढेर, कई बंदूकें बरामद
बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कल देर रात एक बड़ी सफलता के रूप में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। नक्सलियों की टोली में से मरने वाले व्यक्ति का नाम मंगू आयतू बताया जा रहा है कि, सर्चिंग पर निकले जवानों को यह सफलता मिली है। मुठभेड़ के बाद घटना का जायजा लेने के बाद मौके से एक 315 बोर की बंदूक एवं एक इंसास बरामद हुई है। जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है। जिससे और नक्सली की तलाश जारी है.
बुधवार की रात सर्चिंग पर निकली थी टीम
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के इतामपार इलाके जंगलों में पुलिस बुधवार रात सर्चिंग पर निकली थी जहां देर रात नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंंग कर दी। पुलिस ने भी अपने आप को सुरक्षित करते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों पर फायरिंग करने लगे। और एक नक्सली को मार गिराया.
छत्त्सीगढ़ी भाषा को लेकर होगा सत्याग्रह, पढ़िये पूरी खबर
कार्रवाई से घबराकर भागे नक्सली
नक्सली की मौत होने के बाद बाकी सााथी मौके से फरार होने में ही भलाई समझी नक्सलियों के द्वारा की गई इस फायरिंग में नक्सलियों को ही नुकसान झेलना पड़ा नक्सलियों की टोली में से एक नक्सली मंगू ओयाम मारा गया है। एक नक्सली की मौत होने के बाद बाकी सााथी मौके से फरार होने में ही भलाई समझी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब घटनास्थल का जायजा लिया तो वहां 315 बोर की बंंदूक, एक इंसास और उसकी मैग्जीन बरामद किया साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी नक्सली सामान बरामद किया है.
पुलिस अधिकारी ने की घटना की पुष्टि
बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, देर रात हुई डीआरजी एवं नक्सलियों की इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है जिसका नाम मंगू ओयाम है। मुठभेड़ के बाद वहां से कुछ हथियार एवं कुछ सामान बरामद किए गए है। वहां सर्चिंग तेज कर दी गई है.
छत्तसीगढ़ी सास-बहू का ये वीडियो देखना न भूलें ।