चेन्नई: बस-कंटेनर भिड़ंत में 19 की मौत और 20 से अधिक घायल

चेन्नई,(Fourth Eye News) तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में केरल राज्य परिवहन की बस और लॉरी की टक्कर से 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह अविनाशी कस्बे के पास हुआ।
प्राइवेट यात्री बस से शवों को निकालकर तिरुपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बस बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही थी। अविनाशी के डेप्युटी तहसीलदार ने बताया कि मरने वालों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
लखनऊ से दिल्ली जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे से नाले में गिरी; 29 की मौत, 20 जख्मी
हादसे में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से लॉरी के नीचे आ गया। हादसे वाली जगह पर क्रेन की मदद से लॉरी और बस को अलग किया गया। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
बलौदा बाज़ार : तेज़ रफ़्तार ट्रक ने स्कूलीबस को मारी ठोकर, बड़ा हादसा टला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस 48 सीटर थी और पूरी भरी हुई थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार लोग सो रहे थे। अचानक हुई टक्कर में बस के अंदर से चीखों की आवाज आने लगीं।