Uncategorized
छत्तीसगढ़ में आज से महासंग्राम की शुरूआत, इसकी गूंज दिल्ली तक जानी चाहिए

गरियाबंद। किसान नेता राकेश टिकैत ने राजिम में कहा की अब यह किसानों की इज्जत का आंदोलन बन चुका है। किसानों का बच्चा सर उठाकर जी सकेगा या नहीं इसका फैसला इस आंदोलन से होगा। किसान, किसान रह पाएगा या मजदूर बनेगा इसका फैसला इस आंदोलन के बाद होगा किसान को इज्जत मिलेगी या नहीं इसका फैसला भी इस आंदोलन से होगा।
योगेंद्र यादव ने कहा किसानों ने अपनी ताकत का अहसास करा दिया।