देशभर में छठ महापर्व की धूम, महादेव घाट पर उमड़ी श्रद्धा और आस्था

रायपुर। देशभर में छठ महापर्व की रौनक देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग और अन्य शहरों के घाटों पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा अर्चना की। रायपुर के महादेव घाट पर दीप जलाकर भक्तों ने छठी मैया का सम्मान किया।
वाराणसी से आए पुजारियों ने खारुन नदी पर भव्य आरती कर छठ पर्व को और भी उल्लासमय बना दिया। अंबिकापुर के पैलेस छठ घाट पर व्रती महिलाओं ने सूर्य की उपासना की, जबकि शंकर घाट में श्रद्धालु भीड़ के साथ सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे।
रायगढ़ में वित्तमंत्री ओपी चौधरी और महापौर जीवर्धन चौहान ने भी घाटों पर पूजा अर्चना की। बिलासपुर के घाटों को रोशनी से सजाया गया, और अरपा नदी के छठ घाट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया।
बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने बिहार चुनाव में भाजपा और एनडीए को छठी मैया के आशीर्वाद की कामना करते हुए अरपा छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।




