छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पेशल एजुकेटर भर्ती के लिए अंतरिम पात्रता सूची जारी की

रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ ने स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक) के 100 पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए विस्तृत विज्ञापन के बाद अब अंतरिम पात्रता सूची प्रकाशित कर दी है। यह सूची प्राप्त आवेदनों की मान्यता एवं अमान्यता की समीक्षा और 22-23 अक्टूबर 2025 को आयोजित दावा-आपत्ति प्रक्रिया के बाद तैयार की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि दावा-आपत्तियों का परीक्षण संचालनालय की विशेष समिति द्वारा कर लिया गया है। अब अभ्यर्थी 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अपने दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।
संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि पहले अमान्य किए गए अभ्यर्थियों की दावा-आपत्तियाँ पहले ही स्वीकार की जा चुकी हैं। वर्तमान अंतरिम सूची पर केवल पात्र अभ्यर्थियों की आपत्तियाँ स्वीकार की जाएँगी। साथ ही, सूची में नाम आने का अर्थ चयन की गारंटी नहीं है।
अभ्यर्थी सूची और दावा-आपत्ति की पूरी जानकारी संचालनालय की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/
पर देख सकते हैं।




