चमकी बुखार से जूझ रहे बिहार की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाए हाथ
रायपुर
बिहार में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर संवेदनशील छत्तीसगढ़ सरकार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में बीमारी से लड़ने में दवाई के साथ डॉक्टरों की कमी की बात सामने आ रही है. इस सिलसिले में वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत करेंगे.
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में इनसिफेलाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) से अब तक सौ से ज्यादा बच्चों की मौत होने की खबर है. बीमार के प्रसार को रोकने के लिए बिहार सरकार के पास पर्याप्त संसाधनों की कमी की बात सामने आ रही है, जिसमें दवाइयां और डॉक्टरों की कमी मुख्य है. इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर जरूरत होती तो छत्तीसढ़ सरकार बिहार सरकार को मदद देगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहीं हड़ताली डॉक्टरों को नसीहत दी है कि आंदोलन करना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने बातचीत की पेशकश की है तो उनसे बात करनी चाहिए.