छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता जनता का स्वास्थ्य, मेडिकल सुविधाओं में बड़े निवेश का ऐलान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य सुविधाएं देने में वित्तीय संसाधन कभी बाधा नहीं बनने दिए जाएंगे।
वे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में ‘एरोकॉन 2025’ (छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर) के दो दिवसीय आयोजन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज रायपुर के छात्रों के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से नया छात्रावास बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हजारों मरीजों को आज विशेषज्ञ डॉक्टरों की मेहनत और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों से नई उम्मीद मिल रही है। पिछले दो दशकों में कैंसर की पहचान और इलाज के क्षेत्र में हुए शोध भविष्य के लिए नई दिशा दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में कैंसर डे-केयर सेंटर खोले जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ भी इसमें तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार की विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से कई मरीजों का इलाज संभव हुआ है। जीएसटी में कैंसर की दवाओं और उपकरणों को सस्ता करने से मरीजों को राहत मिली है।
उन्होंने जानकारी दी कि एम्स रायपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम की शुरुआत की जा रही है, जो सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग को दर्शाता है। साथ ही बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कैंसर की पहचान में मददगार साबित हो रही है और इसे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल किया जा रहा है।
राज्य में स्वास्थ्य बजट को लगातार बढ़ाया जा रहा है और नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी का निर्माण हो रहा है। बस्तर और सरगुजा जैसे दूरदराज़ इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए भी सरकार व्यापक प्रयास कर रही है। सरगुजा, धरमजयगढ़ और बस्तर में नए अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने विश्वास जताया कि ‘एरोकॉन 2025’ जैसी संगोष्ठियां कैंसर की रोकथाम और उपचार में मील का पत्थर साबित होंगी।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि यह आयोजन विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर कैंसर उपचार में नई दिशा देगा। उन्होंने मेकाहारा अस्पताल को पूरे मध्यभारत के लिए एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र बताया और कहा कि यहां तकनीक और सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि रायपुर मेडिकल कॉलेज राज्य का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर है, जहाँ आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आने वाले समय में छह फिजियोथेरेपी कॉलेज, बस्तर और सरगुजा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मानसिक रोगियों के लिए अलग चिकित्सालय और नेचुरोपैथी कॉलेज खोले जाएंगे। मेकाहारा में 232 करोड़ रुपये की लागत से 700 बिस्तरों की वृद्धि की जाएगी और रोबोटिक सर्जरी व आईवीएफ सेंटर जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।
इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मेडिकल कॉलेज रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. पात्रा, विशेषज्ञ डॉक्टर, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।