प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को हुई राज्यपालों की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का सहयोग मांगा है। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा, छत्तीसगढ़ में अभी स्थिति गंभीर है। पिछले कुछ समय में मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पर्याप्त संख्या में लैब न होने के कारण RT-PCR रिपोर्ट मिलने में देर हो रही है। इसकी वजह से इलाज भी देर से शुरू हो पा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग लैब की व्यवस्था करने की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के 6 और जिले में आज से लॉक, 5187 मरीजों की मौत