छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रधानमंत्री से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए की ये मांगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को हुई राज्यपालों की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का सहयोग मांगा है। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा, छत्तीसगढ़ में अभी स्थिति गंभीर है। पिछले कुछ समय में मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पर्याप्त संख्या में लैब न होने के कारण RT-PCR रिपोर्ट मिलने में देर हो रही है। इसकी वजह से इलाज भी देर से शुरू हो पा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग लैब की व्यवस्था करने की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के 6 और जिले में आज से लॉक, 5187 मरीजों की मौत