छत्तीसगढ़ के मंत्री रविंद्र चौबे को लखनऊ में आया हार्ट अटैक हालत नाजुक
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश गए कृषि रविंद्र चौबे को मेजर अटैक आया है. उन्हें उपचार के लिए लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविंद्र चौबे की स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों को लखनऊ ले जाने के लिए एआईसीसी की ओर से चार्टेड प्लेन की व्यवस्था की गई है.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह सभा के लिए तैयार होने से पहले अचानक उनको तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें सहारा अस्पताल ले जाया गया. मुलाहिजा करने के बाद डॉक्टरों ने मेजर हार्ट अटैक की बात कही. स्थिति से पार्टी के आला कमान को अवगत कराने के बाद पार्टी की ओर से चौबे के परिजनों को छत्तीसगढ़ से लखनऊ लाने के लिए तत्काल चार्टेड प्लेन की व्यवस्था की गई.
उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसके बाद अब उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली या मुंबर्ई शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।
उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खाद्य मंत्री मो. अकबर, शिवकुमार डहरिया, प्रेमसाय सिंह पहुंचे हैं. रविंद्र चौबे की तबीयत खराब होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं.