रायपुर। एक बार फिर रायपुर नगर निगम की कमान महिला महापौर के हाथ में जाने वाली है. रायपुर नगर निगम के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई. जिसके तहत अब रायपुर में महिला महापौर होगी. आरक्षण सूची के अनुसार रायपुर महापौर की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है. हालांकि इससे पहले भी कांग्रेस की किरणमयी नायक रायपुर की मेयर रह चुकी है.
रायपुर मेयर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छत्तीसगढ़ के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस में महापौर उम्मीदवार को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. आरक्षण के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने अपने उम्मीदवार की जीत के दावे कर चुके हैं. यह अलग बात है कि अब तक दोनों ही पार्टी ने रायपुर नगर निगम के लिए महापौर पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. बावजूद इसके ऐसे कई नाम है जो कांग्रेस और बीजेपी के भीतर खाने में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
भाजपा से महापौर की महिला दावेदार
सबसे पहले बात करते हैं सत्ता पर काबिज पार्टी बीजेपी की. भाजपा से दावेदारों की सूची में सबसे पहला नाम मीनल चौबे का है. मीनल चौबे वर्तमान में रायपुर नगर निगम की निवृत्तमान नेता प्रतिपक्ष हैं. वे भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी है. इसके अलावा वे तीन बार की पार्षद रह चुकी है और लगातार राजनीति में सक्रिय रही है. वर्तमान में भाजपा से महापौर की सूची में मीनल चौबे का नाम सबसे ऊपर है.
अब बात करते हैं भाजपा नेता लक्ष्मी वर्मा की
लक्ष्मी वर्मा पहले रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. लगातार वे राजनीति में सक्रिय रही है और उनका अच्छा खासा लंबा अनुभव रहा है. संगठन में उनकी खासी पकड़ है. इसलिए संगठन खेमे में से दावेदारों की सूची में लक्ष्मी वर्मा का नाम सबसे ऊपर है.
इनके अलावा प्रभा दुबे का नाम भी भाजपा की ओर से रायपुर महापौर के दावेदारों में शामिल है. वे पूर्व में भी रायपुर नगर निगम से महापौर के लिए चुनाव लड़ चुकी है. जिन्हें कांग्रेस की उम्मीदवार रही. किरणमयी नायक ने हराया था. लगभग दो दशक से प्रभा दुबे राजनीति में सक्रिय है. वे प्रदेश भाजपा महिला में पदाधिकारी भी रह चुकी है. यही वजह है कि प्रभा दुबे का नाम भी इस महापौर के दावेदारों में शामिल है.
इनके अलावा भी ऐसे कई नाम है. जो इस महापौर उम्मीदवार की दौड में शामिल है. उसमें सीमा संतोष साहू, शताब्दी पांडे, ममता सुभाष अग्रवाल, विश्वदिनी पांडे, ममता साह, सरिता आकाश दुबे, सोमा संतोष साहू, हेमलता चंद्राकर, राशि बलवानी का नाम शामिल है.
कांग्रेस से महापौर की महिला दावेदार
अब बात करते हैं कांग्रेस से रायपुर नगर निगम के लिए महापौर के दावेदारों की. उसमें दीप्ति दुबे का नाम कांग्रेस की ओर से महिला महापौर की उम्मीदवार के रूप में सुर्खियों में है. दीप्ति दुबे निवृत्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी है. वे साइकोलाजिस्ट है, उनका मेंटल हेल्थ क्लीनिक है. वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही है. दीप्ति दुबे शैक्षणिक रूप से बेहद योग्य हैं. उन्होंने मास्टर्स इन साइकोलॉजी के साथ एमए हिंदी साहित्य किया है और वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं. पत्रकारिता में डिप्लोमा होने के साथ-साथ वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही हैं. सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान है.
रायपुर मेयर की रेस में कांग्रेस के नाम से दूसरा नाम किरणमयी नायक का है. हालांकि वे वर्तमान में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. बावजूद इसके उनके नाम की भी चर्चा सुर्खियों में है. क्योंकि पूर्व में किरणमयी नायक रायपुर की महापौर रह चुकी है. उन्हें एक तेज तर्रार महापौर के रूप में जाना जाता है. राज्य में भाजपा सरकार होने के बावजूद किरणमयी नायक ने रायपुर वासियों को कई बड़ी सौगात दी थी और निगम के कार्य को बखूबी किया था. इसके अलावा किरणमयी नायक को वकालत में महारत हासिल है. वे वकील है और उन्हें कानूनी दांव पेंच अच्छे से आते हैं. यही वजह है कि महापौर के दावेदारों में किरणमयी नायक का नाम भी शामिल किया गया है.
इसके अलावा अरजुमन ढेबर का नाम दावेदारों में शामिल है जो की निवृत्तमान महापौर एजाज ढेबर की पत्नी है. वे लगातार सामाजिक संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्य करते आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने मध्य. गरीब और निम्न वर्ग की महिलाओं को उत्थान के लिए भी कई काम किए हैं. यही कारण है कि कांग्रेस से महापौर की दौड़ में अरजुमन ढेबर का नाम सुर्खियों में है.
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा की पत्नी परमजीत जुनेजा के नाम की भी चर्चा है. वे पंजाबी समाज रायपुर महिला विंग की अध्यक्ष हैं और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. लगातार कई जगहों पर वह कुलदीप जुनेजा के साथ भी कड़ी नजर आई है. यही वजह है कि परमजीत जुनेजा का नाम भी कांग्रेस के दावेदारों में शामिल है.
इनके अलावा भी कांग्रेस से कई ऐसे नाम है जो महापौर की दौड़ में शामिल है, उसमें प्रीति उपाध्याय शुक्ला, अंजनी राधेश्याम विभार, निशा देवेंद्र यादव, वंदना राजपूत, राधिका यादव और कविता ग्वालानी का नाम भी शामिल है.