चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से सीएम भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ छग पुलिस ने की एफआईआर

नंद कुमार बघेल पर यूपी पुलिस कर सकती थी मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल फिलहाल जेल में है । उनके खिलाफ मामला दर्ज होने पर सीएम ने कहा था कि कानून सबके लिए एक जैसा है । फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हो । पिता के खिलाफ एफआईआर के बाद एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ हो रही हैं ।

वहीं दूसरा धड़ा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कदम को नौटंकी बता रहा है । उनका ये तर्क थोड़ा सही भी लगता है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि नंदकुमार बघेल पहली बार ब्राह्मणों के खिलाफ बोल रहे हैं, इससे पहले भी वे कई मौकों पर ब्राह्मणों के खिलाफ सार्वजनिक बयान देते रहे हैं। लेकिन इस वक्त उनकी गिरफ्तारी को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं ।

कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर नंदकुमार बघेल इसी तरह के बयान उत्तरप्रदेश में देते रहे, तो उन्हें योगी सरकार गिरफ्तार कर सकती थी । जहां उनके साथ जेल में आम कैदियों की तरह ही व्यवहार किया जाता । इस बात को सीएम भूपेश बघेल समझ चुके थे, लिहाजा यूपी पुलिस मामला दर्ज करती इससे पहले ही छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया ।

ये खबर भी पढ़ें – सचिन पायलट के जन्मदिन से गहलोत खेमे में हड़कंप, राहुल गांधी ने भी आगामी वर्ष की शुभकामनाएं दीं

आनन फानन में छत्तीसगढ़ की पुलिस भी उन्हें गिरफ्तार करने आगर पहुंच गई । वहीं दूसरी वजह उत्तरप्रदेश के चुनाव भी बताए जा रहे हैं । जिसमें सीएम भूपेश बघेल को आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । ऐसे में उनके पिता की बयानबाजी यूपी के ब्राह्मण वोटरों को नाराज कर सकती थी । लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं, कि आला कमान के दवाब में मजबूरी में सीएम भूपेश बघेल को अपने पिता के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा । वहीं रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद सीएम के पिता को वो तमाम सुविधाएं भी जरूर मिल रही होंगी, जो किसी वीआईपी कैदी को मिलती हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button