
रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने जिले के अशासकीय विद्यालय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के समस्त संचालक व प्राचार्य को निर्देशित किया है कि आरटीई के तहत कक्षा नर्सरी/के.जी.1/पहली से अध्ययन करते हुये कक्षा 8 वीं पास कर कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत है। उन छात्रों को शासन द्वारा नि:शुल्क अध्ययन कराने हेतु पूर्व में निर्देश जारी किये है, कि कक्षा 9 वीं में भी नि:शुल्क अध्ययन कराये जाये जिसका भुगतान शासन द्वारा किया जायेगा।
ये खबर भी पढ़िए-3 फीट के अजीम मंसूरी की खत्म हुई दुल्हन की तलाश , जानिए कौन है? दुल्हन