रायपुर, पुलिस कंट्रोल रूम में होटल संचालकों की मिटिंग लेकर व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, गुरूवार की शाम 5 बजे नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन सपन चौधरी के द्वारा सिविल लाईन अनुविभाग के थाना क्षेत्रों मे संचालित होटलों मे नव वर्ष की पूर्व संध्या मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध मे होटल संचालकों की मीटिंग लेकर व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए गए जिनमे कार्यक्रम में डी.जे.संचालन के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त कर लेने, कार्यक्रम आयोजन के संबंध मे नियमानुसार अनुमति प्राप्त करने, कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्थिति मे पटाखा विष्फोटक आदि का उपयोग नही करने, कार्यक्रम मे किसी भी प्रकार की अश्लीलता एवं फूहड़ता का प्रदर्शन नही करने, कार्यक्रम आयोजन के दौरान सालीनता का ख्याल रखने, कार्यक्रम आयोजन के दौरान बाहर किसी भी प्रकार के म्यूजिक सिस्टम का संचालन रात 10.00 बजे के बाद बंद कर देने, भीतर इन साईड़ मे होने वाले म्यूजिक सिस्टम का आवाज बाहर एवं रोड तक नही आना चाहिए, कार्यक्रम आयोजन के दौरान अन्य किसी भी प्रकार का नशापान आदि न होवें, कार्यक्रम आयोजन के दौरान संस्थान के द्वारा वाहनों के पार्किग हेतु स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित करने,उक्त निर्देशो का पालन न किए जाने की स्थिति मे संस्थान के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेंगी जैसे अनेक विषयो पर विस्तृत चर्चा कर आपसी सहमति व्यक्त किया गया है।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close